IPL 2020 : MS Dhoni will bat at number 4 in IPL season 13 for CSK says Mike Hussey | Oneindia Sports

2020-08-15 81

Batting coach of the Chennai Super Kings, Michael Hussey feels MS Dhoni will be best suited to bat at No. 4 for CSK in the IPL 2020. Dhoni, who will return to cricket for the first time since July last year, has got fans excited an intrigued to see him back in action. “No. 4 is ideal for MS Dhoni to bat, but everyone in the middle-order will need to adapt as per the situation. Not sure yet what the make-up of the team will be. Just focused on the preparation phase at the moment,” Hussey told the New Indian Express in an interview.

चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग कोच माइक हसी ने धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. माइक हसी ने कहा है कि धोनी इस बार फिनिशर की भूमिका से हटकर अलग भूमिका में नजर आएँगे. माइक हसी का कहना है कि धोनी इस बार नंबर चार पर बल्लेबाजी करेंगे. क्योंकि यही पोजीशन उन्हें सूट करता है. और परिस्थितियों के अनुसार उन्हें बल्लेबाजी करना तो आता ही है. न्यू इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में हसी ने कहा, "नम्बर 4 एमएस धोनी के लिए बल्लेबाजी में सबसे सही क्रम है, लेकिन मध्य क्रम में हर किसी को स्थिति के अनुसार अनुकूलित करने की आवश्यकता होगी. अभी तय नहीं है कि टीम का मेकअप क्या होगा?"

#MikeHussey #MSDhoni #CSK